पूर्व विधायक ने नए ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन।

कसमार। कसमार प्रखंड अंतर्गत मधुकपुर गांव में 100 केवीए क्षमता के नए विधुत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने किया उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा हमारे रहते हुए लोग अंधकार में नहीं रहेंगे ,मेरा हमेशा सोच रहा है ।जनहित से जुड़ी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए जो उसे धरातल पर लाने का काम कर रहा हूं ।मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज कहा कि पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो का सोच हमेशा विकास के प्रति रहा है। जिसके चलते 5 वर्ष के कार्यकाल में गोमियां विधानसभा क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ है। 40 वर्ष में जो काम नहीं हुआ था। वह 5 साल में यह काम करके दिखाये पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो को इसलिए इन्हें विकास पुरुष कहा जाता है। मौके पर ग्रामीण उपस्थित गांव के लोगों ने स्वागत किया । वहीं डॉक्टर लंबोदर महतो के बारे में वहां के लोगों ने कहा कि उन्होंने हारने के बाद भी क्षेत्र में लोगों से जुड़कर हमारी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। ऐसे नेता हमेशा बधाई के पात्र बने रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top