नावाडीह।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में सोमवार को कन्या भारती के तत्वावधान में बालिका हस्तकला कौशल विकास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा षष्ठ से लेकर दशम तक की बहनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई – कक्षा षष्ठ एवं सप्तम की बहनों के लिए “कबाड़ से जुगाड़” और कक्षा अष्टम, नवम एवं दशम की बहनों के लिए “कलश सज्जा” विषय निर्धारित था। प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे आयोजित प्रतियोगिता की मुख्य निर्णायक रहीं कन्या भारती की प्रमुख नीलम कुमारी और सह प्रमुख वंदना झा।
कबाड़ से जुगाड़ (षष्ठ–सप्तम वर्ग) में तारा रानी (षष्ठ)- प्रथम , श्रेया रानी (सप्तम)- द्वितीय और तन्नु प्रिया (सप्तम) – तृतीय रहीं। वहीं कलश सज्जा (अष्टम–दशम वर्ग) में प्राची एवं कशिश कुमारी (दशम)- प्रथम, पूजा कुमारी एवं नेहा कुमारी (नवम)- द्वितीय और सोनम एवं मुस्कान (अष्टम) ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।
प्रधानाचार्य श्री पाण्डेय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्राओं में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम का सफल संचालन महिला आचार्य नीलम कुमारी एवं वंदना झा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं विजेताओं को हार्दिक बधाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त आचार्यगण, कर्मचारी एवं विद्यालय परिवार का सराहनीय सहयोग रहा।