गाय चोरी की मामले में खटाल वाले हुए उग्र।

बोकारो में गाय चोरी की मामले में खटाल वाले हुए उग्र। लगातार हो रही गाय चोरी का मामला सीसीटीवी में कैद हुए तस्वीरों के आधार पर पीड़ित खटाल वाले पहुंचा आरोपि के घर। आरोपियों के सारे मवेशियों को लिया कब्जे में। मामला बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाग की।

बताते चले कि बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाग खटाल से लगातार गाय चोरी होने की शिकायत के साथ खटाल वालों में आक्रोश देखने को मिला जहां सिटी थाना में सनहा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जब कोई एक्शन नहीं लिया तो खटाल वाले खुद गाय और अपने खोए हुए भैंसों की खोज में लग गया जहां सूचना मिली कि सिटी थाना क्षेत्र के बारी कॉपरेटिव के पुल के नीचे चोरी किए हुए गाय और भैंसों को रखा हुआ है जो एक खटाल संचालक ही है। पीड़ित खटाल वालों ने बताया कि सूचना पाकर हमलोग दूंदीबाग के खटाल वाले एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे जहां दोनों पक्षों में समझौता हुआ कि चोरी हुए गयो को उन्हें लौटा दिया जाएगा। पीड़ित की माने तो आरोपीयो ने चोरी किए गायों को लौटाने में आनाकानी करने लगा और कहा कि गाय कट चुका है जिससे गुस्सा होकर पीड़ित दूंदीबाग के पटना खटाल के लोगो ने आरोपियों के खटाल पर धावा बोलकर सारे गाय और भैंस को कब्जे में लेकर अपने साथ ले आया और पेड़ में बांध दिया। बताया जा रहा ही की गाय चोरी की मामला दूंदीबाग में लगे सीसीटीवी मैं कैद हो गया है जहां देखा जा सकता है कि किस तरीके से तीन आरोपी रात के अंधेरे में गाय चोरी करने के लिए दूंदीबाग के पटना खटाल पहुंच रहा है।

स्थानीय खटाल वालों ने कहा कि अब तक करीब 200 से ज्यादा गाय चोरी हो चुका है ऐसे में इस बार चोरी के आरोपियों को सबक सिखाकर ही दम लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top