बोकारो : सेक्टर-4 सर्कस मैदान में यूरोपियन सिटी कार्निवल मेले का भव्य शुभारंभ

बच्चों से बुजुर्गों तक के लिए बना मनोरंजन और खरीदारी का केंद्र, सिंगापुर एयरलाइंस मॉडल व जलपरी मुख्य आकर्षण

बोकारो : बोकारो के सेक्टर-4 स्थित सर्कस मैदान में रविवार को यूरोपियन सिटी कार्निवल मेले का रंगारंग आगाज़ हुआ। मेले का उद्घाटन यूनियन नेता संग्राम सिंह ने किया। उद्घाटन के साथ ही मेला शहरवासियों के लिए मनोरंजन, खरीदारी और पारिवारिक समय बिताने का प्रमुख केंद्र बन गया है। पहले ही दिन मेला देखने शहर और जिले के कोने-कोने से भारी संख्या में लोग पहुँचे।

बच्चों के लिए ड्रैगन ट्रेन, बंपर कार, ट्रैम्पोलिन और अन्य झूले लगाए गए हैं, जो उनके बीच विशेष उत्साह का कारण बने। महिलाओं और युवाओं के लिए कपड़े, घरेलू सामान, फैशन एक्सेसरीज़ और खाने-पीने के दर्जनों स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सेल्फी जोन और रंग-बिरंगे सजावटी स्टॉल्स युवाओं की पहली पसंद बन चुके हैं।

इस बार मेले की सबसे बड़ी खासियत सिंगापुर एयरलाइंस के विशाल मॉडल और जीवंत जलपरी प्रदर्शन है, जिसने बच्चों और बड़ों दोनों को हैरत में डाल दिया। लोग बड़ी संख्या में इस विशेष आकर्षण को देखने उमड़ रहे हैं।

आयोजकों ने बताया कि आजकल के डिजिटल युग में बच्चे से लेकर बड़े तक मोबाइल और सोशल मीडिया में इतने व्यस्त हो गए हैं कि पारिवारिक समय दुर्लभ हो गया है। यह मेला न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि परिवारों को एक साथ लाने और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने का भी प्रयास है।

संग्राम सिंह ने कहा कि इस तरह के मेलों का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए ताकि समाज में मेलजोल, आनंद और पारिवारिक जुड़ाव को बढ़ावा मिले। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के लिए यह एक सुरक्षित और आनंददायक अनुभव है।

इस शुभ अवसर पर आनंद कुमार, मनीष कुमार, अरुण कुमार, विकास सिंह, अवधेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों के अनुसार यह मेला अगले कुछ सप्ताह तक चलेगा और इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतियोगिताएँ व अन्य खास कार्यक्रम भी जोड़े जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top