धनबाद। सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरा बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर चोरी में संलिप्त छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से आर्टिफि शियल ज्वेलरी, एलजी कंपनी का मॉनिटर, ऑटोमेटिक स्प्रिंग चाकू समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने इन सामानों को अलग-अलग जगहों पर छिपा रखा था, जिन्हें पुलिस ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों में से दो ओमप्रकाश कुमार और अविनाश कुमार ताती गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शेष चार अपराधियों की भी क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।इस चोरी कांड में एक और आरोपी की तलाश जारी है जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर मामले को पूरी तरह सुलझा लिया जाएगा।
जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में बनी टीम की त्वरित कार्रवाई से इस चोरी कांड का सफलतापूर्वक खुलासा हुआ है। स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों ने पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है।
