कतरास भाकपा माले कार्यालय में मजदूर किसानों का मसीहा कामरेड एके राय के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा की गई

कतरास।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाकपा-माले कार्यालय कतरास में मजदुर, किसानों के मसीहा कामरेड एके राय के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा की गई जिसकी अध्यक्षता कतरास अंचल सचिव भैरवनाथ महतो ने की ।सभा को संबोधित करते हुए पोलिस ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा आज जब हम कामरेड राय बाबू का श्रद्धांजलि सभा मना रहे हैं उसे समय केंद्र में फासीवादी सरकार है सांप्रदायिक सरकार देश के संपत्ति को अडानी के हवाले कर रही हैं झारखंड के जल, जंगल, जमीन को लूटने के लिए नक्सली के नाम पर आदिवासी के हत्या कर रही हैं कुर्सी हथियाना के लिए नोटबंदी के तरह वोट बंदी कर रही हैं इसके खिलाफ आम जनता को गोलबंद करके सड़क में उतरने की जरूरत है कामरेड एके राय का सही श्रद्धांजलि होगी। ए के राय हम लोग के प्रेरणा के स्रोत है उनके आदर्श और विचार जो मार्क्सवाद को झारखंड के धरती में प्रयोग करके मजदूर और किसान की एकता को मजबूत किए थे। आज पुनः एक बार फिर मजदुर,किसान की एकता करके केंद्र की भाजपा सरकार फासीवादी सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने की हो सकता है। इसके अलावा सभा में ठाकुर महतो, मानिक महतो, चंदन महतो मुखिया निरंजन गोप,ओपन गोप,चेतु साव, अर्जुन पंडित कपूर प्रजापति,शंकर प्रजापति, टिंकू प्रजापति, शिवा प्रजापति, संदीप मिश्रा,विश्वनाथ, सृष्टि महतो,लखन भूईया आदि थे। भाकपा माले कतरास शाखा की गठन की गई जिसमें सर्वसम्मति से कामरेड लखन भूईया को सचिव चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top