बोकारो। अग्निशामालय बोकारो की टीम ने सोमवार को सुरक्षा जागरूकता के तहत रक्षा अस्पताल, पीवीआर सिनेमा, मैक्स माॅल, रिलायंस स्मार्ट बाजार एवं आमी बंगाली रेस्टोरेंट, सेक्टर-4 बोकारो में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण और मॉकड्रिल का आयोजन किया।
इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षित ढंग से कैसे बाहर निकलें, आपातकाल के समय क्या करें, अग्निशामक यंत्रों का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे करें, आग पर काबू पाने के प्राथमिक उपाय आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मॉकड्रिल के दौरान वास्तविक परिस्थिति का रिहर्सल कर कर्मचारियों को टीम भावना व त्वरित कार्रवाई के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अग्नि संरक्षा से संबंधित उपकरणों का खुद इस्तेमाल कर अभ्यास भी किया।
अधिकारियों ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण समय-समय पर जरूरी हैं, जिससे कर्मचारियों की तैयारियां बनी रहें और दुर्घटना की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। अग्निशमन विभाग की ओर से सभी प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण और मॉकड्रिल कर अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया गया है।