धनबाद। झारखंड राज्य अति पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन माननीय जानकी प्रसाद यादव का सोमवार, 21 जुलाई को धनबाद सर्किट हाउस में आगमन हुआ। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा धनबाद के जिलाध्यक्ष सूरज महतो ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
मौके पर श्री यादव ने श्री महतो से आत्मीयता के साथ संक्षिप्त चर्चा की और हालचाल जाना। इस सम्मानजनक मुलाकात के बाद श्री सूरज महतो ने कहा कि
झारखंड में अति पिछड़ा वर्ग के अधिकारों और सामाजिक न्याय को लेकर श्री यादव जी का कार्य प्रेरणादायक है। धनबाद में उनके आगमन से सामाजिक सरोकारों को मजबूती मिलेगी।
