कतरास।बाघमारा गांव में रविवार की रात लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बलियापुर, गोविंदपुर एवं निरशा क्षेत्र के करीब एक दर्जन अखाड़ा दलों ने भाग लिया। प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों ने बारी बारी से लाठी खेल का प्रदर्शन किया। लोगों ने कार्यक्रम की काफी सराहना की। प्रतिभागी टीमों को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो के बड़े भाई जयदेव महतो, उप प्रमुख आशा देवी, मो मुस्ताक आलम, अनवर अली खान, पूर्व मुखिया संजीत गोराय, छोटू अंसारी आदि थे।