धनबाद। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के झामुमो वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू सोमवार को दिल्ली के अस्पताल में इलाजरत दिशोम गुरू शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की हाल-चाल कुशलक्षेम की जानकारी ली व जल्द संपूर्ण स्वास्थ्य को लेकर कर्ई मंदिरों में माथा टेका। उसके बाद वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर टुंडी क्षेत्र के कर्ई समस्याओं को रखते हुए निदान करने आग्रह किया। श्री टुडू ने सबसे पहले महुदा कालेज महुदा में अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए बने छात्रावास को एन जी ओ को दिए जाने की बात पर कड़ी आपत्ति जताई व मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखित रूप से देकर पूर्व की तरह यथावत रखने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने भरोसा देते हुए पहल करने की बात कही। इसके अलावे टुंडी में युद्धस्तर पर संपूर्ण विकास की मांग पर भी पहल का भरोसा दिया। वहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में शिक्षकों की कमी दूर करने का आग्रह किया। इस मौके पर उनके साथ सोनेत संथाल समाज के अध्यक्ष सनातन सोरेन आदि साथ थे।
