बोकारो : गोमिया स्टेशन के समीप स्थित लटकुट्टा गांव और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती आवाजाही को देखते हुए आईईएल थाना पुलिस ने स्थानीय मकान मालिकों से किरायेदारों की पहचान सुनिश्चित करने की अपील की है। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में बाहर से आकर रहने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, ऐसे में यह ज़रूरी है कि कोई भी व्यक्ति बिना पुलिस सत्यापन के किराए पर न रहने पाए।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अगर किरायेदारों की पूर्व जानकारी और सत्यापन नहीं किया गया, तो वह सुरक्षा की दृष्टि से खतरा बन सकता है और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की आशंका भी बनी रहती है। ऐसे में मकान मालिकों को सलाह दी गई है कि वे स्थानीय थाना में जाकर किरायेदारों का नाम, पता, पहचान पत्र और अन्य जरूरी जानकारी देकर सत्यापन कराएं।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कदम न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे अपराध की रोकथाम में भी मदद मिलेगी। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि पुलिस के इस प्रयास में सहयोग करें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और भरोसे का वातावरण बना रहे।