हेमंत सरकार हर नागरिक की समस्या का निष्पक्ष और समयबद्ध
समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं-मंत्री योगेंद्र प्रसाद।
रंजन वर्मा कसमार बोकारो। ।झारखंड केपेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने रांची स्थित अपने आवास पर क्षेत्र समेत विभिन्न स्थानों से आए कई लोगों से मुलाकात की। मंत्री से भेंट करने आए लोगों अपनी विभिन्न समस्याओं व आवश्यकताओं को उनके समक्ष रखा।
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से सुना तथा उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनता से सीधा संवाद हमारी प्राथमिकता है। राज्य सरकार हर नागरिक की समस्या का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्पित है।

