जनता दरबार में डीडीसी ने 41 मामलों की की सुनवाई, दुर्घटनाग्रस्त युवक से मिलकर दिखाया मानवीय संवेदना

पप्पू वर्मा, बोकारो

बोकारो:जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासनिक उत्तरदायित्व के तहत मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार ने 41 से अधिक मामलों पर सुनवाई की। मौके पर जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने भूमि विवाद, सामाजिक पेंशन, आवास योजना, बीएसएल, शिक्षा, आपूर्ति, स्वास्थ्य, राजस्व आदि विभागों से संबंधित समस्याएं रखीं।

डीडीसी ने कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। विशेष रूप से रेलवे कॉलोनी, चास के रहने वाले दुर्घटनाग्रस्त युवक कृष्णकांत महतो की स्थिति पर मानवीय पहल की गई। उनके मित्रों ने बताया कि कृष्णकांत चलने-फिरने में असमर्थ हैं, जिस पर डीडीसी ने खुद नीचे जाकर उनसे मुलाकात की और मौके से ही सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीडीसी ने कहा कि जनता दरबार सिर्फ सुनवाई का मंच नहीं, समाधान का माध्यम है। प्रशासन हर जरूरतमंद के साथ खड़ा है। जनता का विश्वास बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर डीपीएलआर निदेशक मेनका, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top