बी-पीएमएफबीवाई के तहत खरीफ 2025 के लिए नामांकन शुरू, 31 जुलाई तक किसान कराएं आवेदन

पप्पू वर्मा, बोकारो

बोकारो : बोकारो जिले में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (बी-पीएमएफबीवाई) खरीफ 2025 के तहत किसानों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया और सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह के साथ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रथ चास और बेरमो अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायत क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों को योजना के प्रति जागरूक करेगा। डीडीसी ने बताया कि यह योजना किसानों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु चलाई जा रही है। किसान 31 जुलाई 2025 तक योजना के लिए नामांकन करा सकते हैं।

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि धान की फसल पर 81,291.40 रुपये प्रति हेक्टेयर और मक्का पर 50,767.20 रुपये प्रति हेक्टेयर तक की क्षतिपूर्ति राशि निर्धारित है। यह योजना एक रुपये टोकन मनी पर उपलब्ध है और बीमा प्रीमियम किसानों को नहीं देना है।

नामांकन के लिए किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि दस्तावेज, बटाई प्रमाण पत्र (यदि हो), फसल बुवाई प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर सहित आवश्यक दस्तावेज जमा करें। अधिक जानकारी के लिए https://pmfby.gov.in/farmer, www.pmily.gen.in या टोल फ्री नंबर 14447 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top