पूर्व विधायक ने सीएमडी से किया मुलाकात।

ग्रामीण विस्थापित की समस्या से कराया अवगत।                           

सीएमड़ी ने पूर्व विधायक को सकारात्मक पहल का भरोसा दिया।

रंजन वर्मा कसमार बोकारो

बोकारो जिला के गोमिया के पूर्व विधायक डॉ.लम्बोदर महतो ने  सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह से मुलाकात कर ग्रामीण विस्थापितों सहित मजदूरों के समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की। रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय के दरभंगा हाउस में हुई इस मुलाकात में पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने सीएमड़ी से कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के मांगों से अवगत कराते हुए वर्ष 2019 से काटे गए सभी यूनिट्स को विद्यालय के साथ वापस जोड़ने,कोल इंडिया के आदेश का अनुपालन करते हुए शिक्षकों के 2019 के समय से वेतन वृद्धि का एरियर बनाकर भुगतान करने,सीसीएल में डीएलएड किए शिक्षकों को बीटी के समक्ष प्रशिक्षित मानकर अनुदान में वृद्धि किए जाने सहित कथारा क्षेत्र के ग्रामीण विस्थापितों का जल्द पेप कार्ड जारी करने, सीसीएल कथारा कोलियरी माइंस में लगी भीषण आग पर नियंत्रण पाने की दिशा में ठोस कदम उठाने,क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियों के कार्य में 75% स्थानीय ग्रामीण विस्थापितों को नौकरी देने, कथारा कोलियरी माइंस के बाउंड्री के बगल से झिरकी यादव एवं मुस्लिम टोला जाने वाले रास्ते की मरम्मत कराने,बांध पंचायत के गांवों एवं बांध कॉलोनी में नया पाइपलाइन के माध्यम से पानी सप्लाई की व्यवस्था करने,कथारा चार नंबर कॉलोनी के शेष बचे हिस्से में नई पाइपलाइन लगाकर पानी सप्लाई की व्यवस्था करने, कथारा वाशरी के कोयला स्टॉक में लगी आग को बुझाने के लिए मुख्यालय एवं क्षेत्रीय प्रबंधन  द्वारा पोकलेन आदि हैवी मशीने उपलब्ध कराकर कोयला को जलने से बचाने,कथारा कोलियरी माइंस में हो रहे हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने व जाँच समिति के माध्यम से हैवी ब्लास्टिंग से नुकसान हुए घरों के मालिकों को उचित मुआवजा देने,पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण समिति की निगरानी में सीएसआर योजना का चयन करते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य करवाने विभिन्न कोलियरियों में संचालित सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा मजदूरों को हाई पावर कमेटी के समझौते के तहत वेतन भुगतान एवं अन्य सुविधाएं देने, ठेकेदारी एवं आउटसोर्सिंग के कार्यों में रैयत ग्रामीण विस्थापितों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने,कथारा जारंगडीह आदि स्थानों में नया वाटर फिल्टर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करते हुए कॉलोनी एवं गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने, कथारा जीएम ग्राउंड में स्टेडियम का निर्माण करने आदि बातों से अवगत कराया।जिसपर सीएमड़ी ने पूर्व विधायक को सकारात्मक पहल का भरोसा दिया। इस मौके पर आजसू नेता संतोष कुमार महतो मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top