हजारीबाग।आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) का क्रियान्वयन जहां एक सराहनीय पहल है, वहीं हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को ऑनलाइन पर्ची बनवाने में आ रही समस्याओं को अनदेखा नहीं किया जा सकता। इन दिनों यहां कई जरूरतमंद मरीजों को इस नई व्यवस्था के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। फिलहाल रात 10:00 बजे से अहले सुबह 8:00 बजे तक के अवधि के लिए ही ऑफलाइन पर्ची काटा जाता है और दिन के पिक आवर में सिर्फ़ ऑनलाइन पर्ची ही दिया जाता है। जिसके कारण बिना मोबाइल के यहां इलाज़ कराने आने वाले जरूरतमंद मरीजों या तो रात का इंतजार करना पड़ता है या बिना इलाज के ही लौटना पड़ता है।इस गंभीर समस्या को पिछले कई दिनों से करीब से महसूस करने के उपरांत बुधवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डॉ.अनुकरण पूर्ति से मुलाक़ात की और उनसे आग्रह किया कि ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पर्ची की सुविधा भी यथावत रखी जाए,ताकि जिनके पास मोबाइल नहीं है या जीवन-रक्षा की स्थिति में अविलंब ऑफलाइन पर्ची देकर इलाज शुरू किया जा सके। सुदूरवर्ती क्षेत्र से कई ऐसे मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं जिनके पास मोबाइल नहीं होता है उनके लिए ऑनलाइन पर्ची बनवाना संभव नहीं हो सकता है।जरूरतमंद मरीजों का ऑफलाइन पर्ची से चिकित्सक भी इलाज इसे भी सुनिश्चित करवाने की कृपया करें। साथ ही
पूर्णतः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लागू करने से पहले लोगों में विशेष जागरुकता अभियान चलाकर इसके प्रति जागृति लाई जाय, यहां रजिस्ट्रेशन काउंटर की संख्या बढ़ाई जाए। मरीजों और उनके परिजनों को ऑनलाइन पर्ची बनवाने में मदद करने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी रजिस्ट्रेशन काउंटर के समीप उपलब्ध हों और उन्हें हरसंभव सहयोग करें ।
सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी की मांग पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डॉ. अनुकरण पूर्ति ने उन्हें आश्वस्त किया कि ऐसे जरूरतमंद मरीजों के लिए जल्द ही ट्रामा सेंटर में एक ऑफलाइन पर्ची काउंटर की सुविधा शुरू की जाएगी और इसका निर्देश भी मैंने वहां के इंचार्ज स्टॉफ को दे दिया है।सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने जरूरतमंद मरीजों की सुविधा और त्वरित इलाज हमसभी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और इस दिशा में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देशानुसार हमारा प्रयास जारी सदैव जारी रहेगा। रंजन चौधरी ने यह भी कहा कि सुपरिटेंडेंट डॉ. अनुकरण पूर्ति के आश्वस्त से आशा है कि ऐसे जरूरतमंद मरीज जिनके पास एंड्रॉइड मोबाइल नहीं है या आपातकाल की स्थिति में जिन्हें तुरंत इलाज की जरूरत हो उनके लिए ऑफलाइन पर्ची काउंटर भी पूर्व की भांति दिन के पिक आवर में संचालित होना संभव हो सकेगा और इससे निश्चित रूप से एक बड़े तबके को इलाज कराने में सहूलियत होगी ।
ज्ञात हो कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस गंभीर विषय की जानकारी सांसद मनीष जायसवाल तक पहुंचाई थी। सांसद मनीष जायसवाल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए इस संबंध में सुधारात्मक कार्रवाई के लिए जिले के उपायुक्त से भी सकारात्मक वार्ता की थी। सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इसे इसे लेकर उपायुक्त, हजारीबाग को बीते 15 जुलाई 2025 को ही ट्वीट भी किया था।