विधायक प्रदीप प्रसाद ने जताई गहरी संवेदना और लापरवाही पर कड़ा रुख
हजारीबाग।रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया,जिसमें कूद निवासी मुकेश राम की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, स्टेशन क्षेत्र में निर्माणाधीन वॉशिंग पिट के गहरे गड्ढे में पानी भरा हुआ था, जिसमें गिरने से मुकेश राम की मृत्यु हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौर गई।मुकेश राम अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके असामयिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए निर्माण कार्य में लगी कंपनी और रेलवे प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रदीप प्रसाद ने गंभीरता दिखाई और तत्काल अपनी टीम को घटनास्थल पर भेजा। टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और रेलवे प्रबंधक एवं निर्माण कार्य में लगी कंपनी के प्रतिनिधियों से संपर्क साधा। विधायक श्री प्रसाद के निर्देश पर मृतक के परिजनों को त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। विधायक प्रदीप प्रसाद ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा की यह एक अत्यंत पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जो कंस्ट्रक्शन कंपनी और रेलवे प्रबंधन की घोर लापरवाही का परिणाम है। मैंने साफ निर्देश दिया है की ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी सुरक्षा मानकों और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैंने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कॉन्ट्रैक्टर को कड़ी फटकार लगाई है और रेलवे प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। विधायक ने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा की इस कठिन समय में परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें।इस दुख के घडी मे पंकज ठाकुर, मसरातु मुखिया धीरज कुमार,उमेश साव प्रल्हाद ठाकुर, राजेश साव, राजेश ठाकुर, चंदन सिहं, मोनू प्रसाद, राहूल मंडल, बादल कुमार, प्रेम राम, सतीश राम, सुभाष राम,सूरज , मनीष राम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
गैर-ऋणी कृषकों हेतु आवश्यक दस्तावेज नवीनतम आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि एवं फसल बुवाई संबंधित दस्तावेज।