दारू प्रखंड के अंतर्गत रामदेव खरिका पंचायत से श्रद्धालुओं का एक जत्था पवित्र बाबा बर्फानी अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धा और उत्साह के साथ रवाना हुआ। यात्रा पर निकलने से पूर्व श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुखद एवं सुरक्षित यात्रा की कामना की। इस धार्मिक यात्रा में रवि कुमार कांत, संदीप कुमार,विकु कुमार,पंकज कुमार, अजय कुमार, रोशन प्रसाद, राहुल कुमार और छोटन कुमार ने वैष्णो देवी, पहलगाम, सोनमार्ग, अमरनाथ गुफा और दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर के भी दर्शन करेंगे। पूरे यात्रा मार्ग पर भक्ति का माहौल बना हुआ है और श्रद्धालु “हर हर महादेव” और “जय बाबा बर्फानी” के जयकारों के साथ गूंजते नजर आ रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और यात्रा की सफलता के लिए मंगल कामना की। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का भी सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करती है।
मौके पर पुलिस अधीक्षक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।