उपायुक्त की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना एवं कोल कंपनियों से संबंधित भू-अर्जन की समीक्षा बैठक आयोजित

हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में आधारभूत संरचना एवं कोल कंपनियों से संबंधित भू-अर्जन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले में संचालित कोल कंपनियों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के लिए आवश्यक भूमि की उपलब्धता, म्यूटेशन, स्टेटमेंट-6, एनओसी एवं अन्य लंबित मामलों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि भू-अर्जन से जुड़े मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें तथा म्यूटेशन और अन्य औपचारिकताएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं के कार्यान्वयन में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु कंपनियों को संबंधित अंचल अधिकारियों के साथ समन्वय बनाना होगा।

बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता, बरही अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, कोल कंपनियों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top