बोकारो: लंबे समय से लंबित बोकारो के चास नगर निगम चुनाव को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने स्पष्ट किया है कि नगर निगम चुनाव इसी वर्ष नवंबर-दिसंबर में संपन्न कराए जाएंगे। बोकारो दौरे पर आए जानकी यादव ने कहा कि चुनाव की तैयारी राज्य सरकार द्वारा की जा रही है और रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी। अंतिम निर्णय अब राज्य चुनाव आयोग को लेना है।
गौरतलब है कि नगर निगम में ओबीसी आरक्षण को लेकर ट्रिपल टेस्ट की मांग के चलते चुनाव में देरी हुई थी। इसी वजह से निगम की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के अधीन चल रही थी। ओबीसी आरक्षण को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर न्यायालय ने चुनाव कराने का आदेश राज्य सरकार को दिया था।
राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव और सदस्य लक्ष्मण यादव चास नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान वे मतदाता सूची के मिलान सहित विभिन्न सामाजिक और प्रशासनिक पहलुओं का आकलन कर रहे हैं। जानकी यादव ने स्पष्ट किया कि ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है और सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं, इसलिए आगामी कुछ महीनों में चुनाव की राह साफ हो चुकी है।
बोकारो परिसदन में जानकी यादव और उनके दल का जोरदार स्वागत किया गया। समर्थकों ने फूल-मालाएं और गुलदस्ते भेंट कर अभिवादन किया। इस मौके पर जानकी यादव ने कहा कि आयोग की टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही है ताकि चुनाव से पूर्व सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता और संवैधानिक दायरे में पूरी की जा सकें।
अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही राज्य चुनाव आयोग की ओर से औपचारिक अधिसूचना जारी की जाएगी, जिससे चास नगर निगम में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली हो सकेगी।