डिगवाडीह मैदान में गणेश पूजा महोत्सव को लेकर भूमि पूजन, 27 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगा पूजनोत्सव

धनबाद।डिगवाडीह मैदान में आयोजित होने वाले गणेश पूजा महोत्सव पूरे धनबाद कोयलांचल में मशहूर है। इस बार भी 37 वां गणेश महोत्सव को भव्य रूप देने की तैयारियां शुरू हो ग ई है। बुधवार को पूजा कमिटी के सदस्यों ने भूमि पूजन किया। भूमि पूजा में कमिटी के अध्यक्ष जगजीवन राम, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ठाकुर, सचिव मोहन यादव, दिनेश यादव, उत्सव राम, अवध बिहारी राम के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।पुजारी संजय पांडेय ने विधिवत पूजन कर धर्म ध्वजारोहण किया।कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि 27 अगस्त को गणेश पूजा का शुभारंभ होगा। महोत्सव 14 सितंबर तक चलेगा। महोत्सव के दौरान मेला भी लगेगा, जिसमें कई तरह के झूला आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव में विघ्नहर्ता के दर्शन करने और मेला का आनंद उठाने झारखंड ही नहीं बल्कि बंगाल, बिहार, यूपी, पंजाब, दिल्ली से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। पूजनोत्सव में भक्तों की अपार भीड़ जुटती है। भक्तगण प्रभु गणेश की पूजा अर्चना कर भक्ति के सागर में गोते लगाते हैं।1989 से गणेश पूजा की शुरुआत गणेश पूजा की शुरुआत 37 वर्ष पूर्व एक आकर्षक प्रसंग से शुरू हुआ है।

डिगवाडीह  में एक सर्कस  आया था, जिसके गजराज की मौत हो गई थी। उक्त मैदान में गजराज को दफन कर श्रद्धांजलि दिया गया।डिगवाडीह बाजार में एक मिक्चर विक्रेता मुकेश अग्रवाल को प्रभु ने स्वप्न दिखाया कि यहां पर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना किया जाए। इसके बाद मुकेश ने एक कैलेंडर को लेकर गणेश चतुर्थी को पूजा अर्चना शुरू किया। कालांतर में कैलेंडर से शुरू हुए पूजा ने आज भव्य आकार ले लिया और कोयलांचल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी ख्याति प्राप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top