पप्पू वर्मा, बोकारो
बोकारो : जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुम्हारी पंचायत के सालखुडीह और मुस्लिम टोला गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है और जल्द समाधान की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि आज तक गांव में पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे बारिश के मौसम में आवागमन बेहद कठिन हो जाता है। पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है, लेकिन पानी की आपूर्ति अब तक शुरू नहीं हुई है।
सालखुडीह में स्थित तालाब के सामने प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहा है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं। तालाब के चारों ओर बाउंड्री वॉल नहीं होने से बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा खतरा बना रहता है।
युवाओं को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जिससे कई छात्र पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। वहीं, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर नहीं होने से क्षेत्र में पलायन की समस्या गंभीर होती जा रही है।इसके अलावा, कुम्हारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पानी की टंकी की बार-बार चोरी की समस्या भी सामने आई है, जिससे विद्यालय में जल संकट बना रहता है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि गांव विकास की मुख्यधारा में जुड़ सके।