हज़ारीबाग सांसद मनीष जयसवाल की पहल से ट्रांसफार्मर उपलब्ध हुई, ग्रामीणों ने बधाई दी
विष्णुगढ़ :विष्णुगढ़ प्रखण्ड के विष्णुगढ़ पंचायत बाहुल्य क्षेत्र स्थित दुर्गा मंदिर,कसेरा मुहल्ला,बड़ही टोला,ठाकुर मुहल्ला, बोलियागंज में पिछले कई दिनों अंधेरे में लोग रहा करते थे। लोग परेशान होकर पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुधुसूदन वर्मा, डोमन गुप्ता, केदार कसेरा, कुंदन ठाकुर,गौतम भारती, राजेश सोनी, अनूप कसेरा ने हज़ारीबाग़ लोक सभा सांसद मनीष जयसवाल को जानकारी दिए की हम लोगों के क्षेत्र का ट्रांसफार्मर जल गया है और लोग अंधेरे में जीना मुहाल हो गया है बच्चे भी इस बारिश के मौसम में नहीं पढ़ पा रहे हैं और लोगों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हज़ारीबाग सांसद ने ग्रामीणों और पूर्व सांसद प्रतिनिधि की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर तुरंत ट्रांसफार्मर व्यवस्था करने को कहा जहां अधिकारियों ने तत्काल व्यवस्था भी किया जिसके बाद सांसद मनीष जयसवाल के पहल को लोगों ने सराहना किया वहीं पूर्व सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन वर्मा,केदार कसेरा,डोमन गुप्ता राजेश सोनी व ग्रामीणो के मौजूदगी में शुक्रवार को विधिवत फीता काट कर ट्रांसफॉर्मर का उद्धघाटन किया।लोगों में हर्ष का माहौल है.बालगोबिन्द वर्णवाल,राजेंदर वर्णवाल,संतोष ठाकुर,कुंदन ठाकुर,अंगद राणा, किशोर सोनी, सरयू ठाकुर समेत दर्जनों पुरुष उपस्थित रहे.