बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मामले में ईडी ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। गुरुवार को ईडी की टीम ने हजारीबाग के खनन पदाधिकारी (डीएमओ) अजीत कुमार से कुछ अहम दस्तावेज लिए। ईडी अब इन दस्तावेजों के आधार पर पूरे मामले का विश्लेषण कर रही है। कुछ दिन पहले ईडी ने डीएमओ कार्यालय में सर्वे किया था और वहां से कुछ दस्तावेज जब्त किए थे। हालांकि, कुछ कागज बाकी रह गए थे, जिन्हें अब टीम ने अपने कब्जे में लिया है।
बता दें कि ईडी ने 4 जुलाई को अंबा प्रसाद और उनके परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी अंबा प्रसाद के कार्यालय, भाई अंकित राज के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के ठिकाने और बालू कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर की गई थी। इस दौरान ईडी को अवैध बालू खनन से जुड़े दस्तावेज मिले थे। साथ ही, अंकित राज के सीए के यहां से लगभग 15 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए। खनन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी यह पता लगा रही है कि बालू की लीज किसे दी गई थी, और खनन के अधिकार किनके नाम पर थे। ईडी अब यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि किन लोगों की मिलीभगत से अवैध कारोबार चला।