बोकारो न्यूज़:-बोकारो के युवा मनीष प्रकाश ने सफलता की नई कहानी लिखी है। सेक्टर-3बी निवासी मनीष को दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल में इंजीनियरिंग मैनेजर के पद पर 4.5 करोड़ रुपए सलाना पैकेज पर नियुक्त किया गया है। मनीष ने हाल ही में बेंगलुरु में एप्पल ज्वाइन किया है और अगले ही महीने कंपनी उन्हें लंदन भेजने वाली है। यह बोकारो के लिए गर्व का क्षण है। मनीष ने जीजीपीएस स्कूल से 10वीं और पेंटिकॉस्टल स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई की है।वर्ष 2019 में केआइटी भुवनेश्वर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. मनीष ने इसी जून में नेटफ्लिक्स छोड़ा था. अभी वह एप्पल के बेंगलुरु स्थित ऑफिस में कार्यरत हैं. अगले महीने मनीष लंदन चले जायेंगे.
परिवार ही असली ताकत
मनीष के पिता साजन महतो बीएसएल में सीनियर ऑपरेटिव ऑपरेशन गैराज हैं, जबकि माता निर्मला देवी गृहिणी हैं. परिवार में बहन आरती देवी व उपासना कुमारी हैं. मनीष की शादी छह महीने पहले स्वाति सिंह से हुई थी. इस उपलब्धि पर मनीष ने कहा कि उनके माता-पिता, पत्नी स्वाति व बहनें आरती व उपासना ही उनकी असली ताकत हैं. उनकी वजह से आज यहां तक पहुंचे हैं. आगे भी जहां तक जाऊंगा. हर जगह मेरा परिवार ही मेरी ताकत बनेगी.