गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आरा मिलों के खिलाफ गुरुवार को वन विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। वन विभाग ने करीब पांच लाख रुपये मूल्य की अवैध लकड़ी और दो लाख रुपये मूल्य की आरा मशीनें जब्त किया।
मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी एसके रवि के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस टीम में प्रभारी वनपाल सागर विश्वकर्मा, रोहित पानुरी, वनरक्षक सिकंदर पासवान, संजयकांत यादव, वीरेंद्र कुमार, सुरुचि कुमारी समेत गिरिडीह रेंज के सभी वनकर्मी शामिल थे।
कार्रवाई के दौरान खुटवा ढाब, हिरणपुर और बंदरकुप्पी स्थित तीन अलग-अलग जगहों पर अवैध आरा मिलों पर छापेमारी की गई। खुटवा ढाब में राजकुमार राणा, हिरणपुर में संतोष मांझी और बंदरकुप्पी में प्रकाश साव द्वारा संचालित आरा मिलों से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी और आरा मशीनें बरामद की गईं।
वन विभाग ने मौके से लगभग पांच लाख रुपये मूल्य की अवैध लकड़ी और दो लाख रुपये मूल्य की आरा मशीनें जब्त की हैं। इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही थी।
वन विभाग के अनुसार, अवैध लकड़ी कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।