पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के तहत आज विद्यालय प्रांगण में माध्यमिक वर्ग के बच्चों के लिए अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य सह एआरओ श्री एस. के. मिश्रा ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के बहुआयामी प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे बच्चों में आत्मविश्वास, उत्साह, रुचि एवं आधुनिक तकनीक के सही उपयोग की समझ हो पाए । इंटर हाउस वाद विवाद प्रतियोगिता में आठवीं व नवीं के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। दयानंद, विरजानंद, विवेकानंद और श्रद्धानंद चारों सदन के बच्चों ने भाग लिया। जिसका विषय था ‘ऑनलाइन शिक्षण से ज्यादा प्रभावी है ऑफलाइन शिक्षण ‘।बच्चों ने बहुत ही तार्किक एवं उत्साहित होकर अपने वक्तव्यों को प्रस्तुत किया। उनके द्वारा अपने पक्ष को ले कर दी गई दलीलें आधुनिक परिवेश एवं शिक्षण से मिलती- जुलती तथा समय के अनुकूल थी। जिसमें प्रथम स्थान कक्षा नवीं की छात्रा विरजानंद सदन से प्रणया झा और विवेकानंद सदन से जयप्रिया ने प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान कक्षा आठवीं की छात्रा दयानंद सदन से वृंदा माहेश्वरी ने हासिल किया जबकि तृतीय स्थान कक्षा नवीं के छात्रा श्रद्धानंद सदन से भव्या ने प्राप्त किया। प्राचार्य ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।