एसडीओ और एसडीपीओ ने धरने पर बैठे लोगों से मिलकर उठाने का प्रयास।

एसडीओ और एसडीपीओ ने धरने पर बैठे लोगों से मिलकर उठाने का प्रयास।
पप्पू वर्मा कसमार बोकारो
बोकारो जिला के तेनुघाट बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह आरोही रानी के मौत के लेकर धरना पर बैठे लोगों से जाकर मुलाकात की और उन्हें धरना प्रदर्शन से उठने को कहा।अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है और अति शीघ्र उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।और आप सभी को न्याय मिलेगा।वे धरना प्रदर्शन से उठ जाए क्योंकि प्रशासन अपने जांच प्रक्रिया में कोई कमी नहीं कर रही है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके उन्हें न्याय जरूर मिलेगी और आरोपियों के खिलाफ जितनी ज्यादा हो सके कार्रवाई की जाएगी। उनके आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन पर बैठे संतोष नायक, मिथुन चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों ने श्री वशिष्ठ नारायण सिंह से कहा की धरणा पर उठने के लिए आपस में राय विचार कर फैसला लिया जाएगा।मगर समाचार पत्र प्रेषित तक धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों ने धरणा से उठने का विचार नहीं बनाया। उनका कहना है कि धरना पर अनिश्चितकालीन बैठे रहेंगे जब तक आरोपियों की गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।इस मौके पर संतोष श्रीवास्तव,अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथ, महासचिव वकील प्रसाद महतो, कोषाध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, जाहदीश मिस्त्री,रमेंद्र कुमार सिन्हा,हेमंत कुमार गुरु,बासु दे, अभिषेक कुमार मिश्रा,शैलेश चंद्र, जनार्दन प्रसाद,दिलीप कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, रतन कुमार सिन्हा,बैजनाथ शर्मा,विनोद कुमार गुप्ता, प्रहलाद महतो,पंकज कुमार सिंह,तेनुघाट पंसस चुन्नू पांडे, पंकज पाठक,संतोष काटरियार सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top