पार्टी सुप्रीमो सहित कई दिग्गज हुवे शामिल
बोकारो।आजसू पार्टी अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जिले में महा मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमे गांव, पंचायत से लेकर गांव स्तर तक पार्टी को मजबूती प्रदान करने में लगी हुई है। बोकारो के कैंप 2 स्थित टाउन हॉल में आज पार्टी के तरफ से मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के उपस्थिति में लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। आजसू पार्टी गांव से लेकर पंचायत स्तर तक मजबूत हो सके इसके लिए पार्टी सुप्रीमो ने खुद कमान संभाल रखे है।बताते चले कि बोकारो के कैंप 2 स्थित टाउन हॉल में कार्यक्रम में विभिन्न पार्टी छोड़कर आए हुए सैकड़ों कार्यकर्ता को पार्टी का अंगवस्त्र प्रदान कर पार्टी से जोड़ा गया और पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, हजारीबाग के मांडू विधायक तिवारी महतो, आजसू के गोमिया के पूर्व विधायक डॉ0 लंबोदर महतो सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बताते चले कि पार्टी के पिछले कई सालों से जनाधार खिसका है और जयराम महतो के तौर पर भी पार्टी को कड़ा मुकाबला मिल रहा है। पिछली विधानसभा चुनाव की बात करे तो पार्टी का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा और भाजपा से गठबंधन के बाद भी सिर्फ तिवारी महतो के तौर पर मांडू सीट जीतकर किसी तरह से झारखंड विधानसभा में अपना उपस्थिति दर्ज करा सकी। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो खुद अपना सीट सिल्ली विधानसभा चुनाव हार गए ऐसे में पार्टी को मजबूती देने और पार्टी को नए स्तर पर युवाओं के माध्यम से शसक्त प्रदान करने के लिए गांव और पंचायत स्तर पर युवाओं को पार्टी के विचारधारा से अवगत कराते हुए एक बार फिर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए इस मिलन समारोह के बहाने विभिन्न दलों से आए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया और इस मिलन समारोह के बहाने एक बार फिर जान फूंकने की कोशिश की गई। बताते चले कि चास में नगर निगम का चुनाव भी नवम्बर दिसम्बर में होने जा रहा है ऐसे में पार्टी का ये मिलन समारोह खास माना जाता है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले जयराम महतो की पार्टी JLKM का अधिवेशन भी बोकारो में हुआ था जहां पार्टी की जनाधार को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम किया गया था और अब आजसू पार्टी का मिलन समारोह के बहाने जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम का होना ये जताता है पार्टी अपने जानधार को खिसकने देने के मूड में अब दिखाई नहीं दे रहा है और यही वजह है कि इस तरह के कार्यक्रम में पार्टी को मजबूती देने और शसक्त बनाने में लगी हुई है।
इस मिलन समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने लोगो से कहा कि हमारी लड़ाई झारखंड के संस्कृति को बचाने की है और यहां के युवाओं को झारखंड में रोजगार मिल सके ऐसी व्यवस्था करनी है। इसलिए आजसू पार्टी लगातार 1932 के आधार पर स्थानीय नीति और यहां के विस्थापितों को उसका हक मिले इसके लिए विस्थापन नीति की मांग करते रहे है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भाषा और स्थानीय नीति के नाम पर सत्ता में आती है लेकिन वो बात भूल जाते है। वही झारखंड सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि आज झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यहां माफिया कोयला और बालू तस्करी में लगा हुआ है ऐसे में हाथ किसका है सभी जानते है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में कई नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए।