छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया गया

बोकारो।चिन्मय विद्यालय में कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की समग्र भलाई और विकास के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना था।सेशन में विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि बच्चों का केवल शैक्षणिक विकास ही नहीं, बल्कि भावनात्मक, रचनात्मक और सामाजिक विकास भी समान रूप से जरूरी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बच्चों को रचनात्मकता और कौशल आधारित गतिविधियों में भाग लेना चाहीए।उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत अब शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि खेल-कूद, नृत्य, कला, नाटक जैसी गतिविधियाँ भी बच्चों के व्यक्तित्व विकास का अहम हिस्सा बन चुकी हैं।प्राचार्य ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय दें, उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ें, उनके खान-पान पर ध्यान दें, उनका मनोबल बढ़ाएं, और डिजिटल उपकरणों के अत्यधिक उपयोग से बचाएं।विद्यालय प्रशासन ने बताया कि कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं की व्यवस्था की गई है, जिससे वे भी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।इस अवसर पर विद्यालय के हेडमास्टर श्री गोपाल चंद्र मुंशी, समन्वयक श्री राहुल राय, और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया चौधरी ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में संजीव सिंह, रजनीश चौधरी, रणधीर नारायण, पंचानंद शर्मा, स्मृति वोहरा और अंजनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top