चंदनकियारी सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

चंदनकियारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की कार्यप्रणाली एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई। बैठक में पिरामल फाउंडेशन के बोकारो जिला समन्वयक बसंत कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी।
बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, एनीमिया मुक्त भारत, विटामिन ए वितरण, सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा, विश्व जनसंख्या दिवस की रिपोर्ट और आयुष्मान भारत योजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन अभियान और एमएमडीपी किट के उपयोग की समीक्षा की गई। बैठक में यह निर्देश भी दिया गया कि प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से एमएमडीपी क्लिनिक संचालित किया जाए ताकि फाइलेरिया से जुड़ी समस्याओं का समय रहते निदान हो सके।
समीक्षा के दौरान सभी सीएचओ, सहिया और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से क्षेत्रीय गतिविधियों की जानकारी ली गई और उनके फीडबैक के आधार पर आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर बीपीएम विजेंद्र लाल, बीडीएम पंकज कुमार, शर्मिष्ठा सरकार, कुमुद महतो महतो, बापी लाल पांडेय समेत कई स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top