गोमिया। प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत अंतर्गत पुराना सिनेमा हॉल के समीप जन जागृति संगम क्लब परिसर में शुक्रवार को 15 वें वित्त आयोग के जिला परिषद मद से पैभर्स ब्लॉक निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य डा सुरेंद्र राज ने किया। इस अवसर पर डा राज ने कहा कि पूरे गोमिया क्षेत्र में जिला परिषद मद से विकास कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। इसी प्रकार लोगों की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। विकास कार्यों के क्रियान्वयन में राजनीति नहीं होनी चाहिए और मिलजुलकर कार्य करना चाहिए। मौके पर प्रभु स्वर्णकार, सुरेश नायक, गणेश स्वर्णकार, विपिन कुमार, दुलाल प्रसाद, प्रकाश गंझू, रमेश नायक, राजेश मोहसिल, शिवम पांडेय, संजय स्वर्णकार, शीला रानी, महेश कुमार, ओमकिंकर वर्मा, खगेंद्र नायक, मंदीप सिंह, शंभू लाल आदि उपस्थित थे।


xr46je