बोकारो। बोकारो जिला के स्टाफ क्वार्टर ढोरी शिव मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ़ अनूप सिंह द्वारा आयोजित सावन महीने मे नौ दिवसीय संध्या जागरण का शुभारंभ स्टाफ क्वार्टर ढोरी शिव मंदिर प्रांगण मे गुरुवार देर शाम से की गई।जागरण पूर्व मंदिर के पुजारी नर्मदेश्वर शास्त्री ने यजमान अजय सिंह ने पूजा अर्चना की। जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना से की गई।धनबाद से आए भजन गायक और गायिका एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए।धनबाद से आए भजन गायक बबलू सांवरिया ने भोलेनाथ का भजन बम बम भोले.रोड पर कावरियन के भीड़ लगल वा.माइ हो तोहरे दुअरिया.आदि भजनों प्रस्तुत किया इससे श्रोतागण झूम उठे।वहीं भजन गायिका नित्या सिंह ने भजन नम: शिवाय ऊं नम: शिवाय हर हर बोले.बाबा ले ले चलिह हमरो आपन नगरी,तनी पकड़ ए गणेश बबुआ बसहा.ना हमसे भंगिया पिसाइ ए गणेश के पापा.आदि भजनो पर श्रोता थिरकते रहे।वहीं वादक पैड पर सुदेश सिंह,ढोलक पर संदीप प्रामाणिक और आर्गन पर उमेश सिंह ने श्रोताओ का मन मोह लिया।मौके पर विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह,श्रीकांत मिश्रा,मनोज कुमार,उषा देवी,बसंती देवी,रंजु कुमारी,संतोष सिंह,मधुकर प्रसाद,रौशन सिंह आदि श्रोता भजनो पर झुमते रहे।