सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी का बोकारो दौरा

बोकारो। सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ)  एस एन गुप्ता का  31 जुलाई को देर शाम बोकारो आगमन हुआ. उनके आगमन पर बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन के साथ निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बोकारो निवास में उनका स्वागत किया. 01 अगस्त को पूर्वाहन  श्री गुप्ता ने जैविक उद्यान में वृक्षरोपण किया तथा जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. तदुपरांत,   बोकारो निवास में बीएसएल के सतर्कता विभाग द्वारा सेल के सतर्कता विभाग के अधिकारियों आयोजित दो दिवसीय LEO (लर्निंग  फ्रॉम इच अदर)  कार्यशाला में  गुप्ता बी एस एल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.  इस दौरान श्री गुप्ता ने  बीएसएल सतर्कता विभाग के ई-विजिल मॉड्यूल का उदघाटन भी किया. उल्लेखनीय है कि  LEO कार्यशाला में सेल के विभिन्न संयंत्र एवं यूनिट के सतर्कता विभाग के अधिकारी शामिल हो रहे हैं.अपने बोकारो दौरे के क्रम में  श्री गुप्ता ने बीएसएल के इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में प्लांट के ले-आउट और उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली. इस दौरान बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी सहित अधिशासी निदेशक, बीएसएल के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीवीओ)  ज्ञानेश झा एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. इसके उपरान्त उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-II & सीसीएस, और कोल्ड रोलिंग मिल-III  जैसे कुछ प्रमुख इकाइयों का भ्रमण किया और उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली.अपराहन श्री गुप्ता ने बोकारो निवास में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक और  विभागाध्यक्ष स्तर के अधिकारियों से  बैठक की.  कल दिनाँक 02 अगस्त को मुख्य सतर्कता अधिकारी एस एन गुप्ता बीएसएल के प्लानिंग इंजीनियर्स को भी संबोधित करेंगे, साथ ही अन्य बैठकों में शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top