बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण को प्रारंभ करने एवं बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की माँग के समर्थन में 3 अगस्त को सेक्टर 2 कला केन्द्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। विस्तारीकरण के समर्थन में जारी अभियान के तहत सेल के ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं एसटी-एससी फ़ेडरेशन के अध्यक्ष श्री एम.के. अभिमन्यु ने फ़ेडरेशन के सदस्यों, विस्थापित नेता एवं झारखण्ड कामगार समाज के महामंत्री श्री कमलेश ठाकुर, अब्दुल रब अख़्तर ने पीएम को पोस्टकार्ड लिख अभियान को समर्थन दिया है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज़ के संरक्षक संजय वैद और अध्यक्ष मनोज चौधरी, बियाडा आफ़िसर्स हाउसिंग कॉपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष रिटायर्ड आइपीएस जीतेन्द्र सिंह, सुजीत पांडे, अखिल भारतीय सफ़ाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राम, कृष्णा कालिन्दी, आदिवासी संथाल समाज के कृष्णा हेम्ब्रम, प्रविण हांसदा, हीरालाल माँझी आदि ने भी प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिख कर समर्थन जताया है। इस विस्तारीकरण को प्रारंभ करने की माँग को लेकर कुमार अमित ने 21 जून को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। इस पत्र के जबाब में बीएसएल प्रबंधन ने 7 जुलाई को कुमार अमित को पत्र लिख कर परियोजना को स्थगित रखने की जानकारी दी। इस कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक वृहस्पतिवार को सेक्टर 2 में हुई जिसमें बड़ी संख्या में अनेक सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए। कुमार अमित ने बोकारो के विकास एवं विस्थापित बेरोज़गार युवाओं के रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने वाले इस परियोजना के समर्थन में हो रहे इस संगोष्ठी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर इस अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की है।
