बोकारो। बीते दिनों चास थाना क्षेत्र बाईपास रोड में स्थित आस्था ज्वेलर्स नामक दुकान में चार अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा हथियार का भय दिखाकर दुकान में रखखे सोना एवं चाँदी का जेवरात जिसका मुल्य करीब 1,50,00,000/रु (एक करोड़ पचास लाख रूपया) को लूट कर दो मोटरसाईकिल से भाग जाने के आरोप में कायम किया गया है।इस कांड में तब तक 11 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं कांड के पूर्व अनुसंधान में अप्राथमिकी अभियुक्त रौशन सिंह , राहुल पटेल उर्फ डायमण्ड ,नीतेश कुमार , प्रिंस कुमार , आदित्य राज . मुसाफिर हवारी . अक्षय कुमार एवं रोनित राय . नवीन कुमार ये सभी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है तथा इनके पास से लूटे गए सोने का अंगुठी-23 पिस , गले का हार-06 पिस , ब्रॉसलेट-01 पिस . नगद 13,820/रु कांड में प्रयुक्त . सफेद डिजायर कार नीतेश कुमार का है, होण्डा सिटी 350 मोटरसाईकिल ,एवं मोबाईल-04 पिस एवं सोने जैसा दिखने वाला हार, कंगन, मंगलसुत्र बिछिया एवं अंगुठी को बरामद किया गया है। वहीं इस कांड के अग्रतर अनुसंधान के कम में एसआईटी टीम के द्वारा दिनांक 30.07.2025 को A-TO-Z किराना स्टोर्स, न्यू शिव मंदिर के पास, बजरंगपुरी थाना-आलमगंज, जिला-पटना बिहार, से कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त 1. करण कुमार उर्फ देवा उम्र 32 वर्ष पिता राजेश कुमार श्रीवास्तव सा० शिव बिहार कॉलोनी, परमपुर, बेउर थाना-बेउर, जिला-पटना एवं 2. अभिषेक कुमार उर्फ भोलु उम्र 38 वर्ष पिता श्याम किशोर वर्मा सा० बी०/12 बिस्कोमान कॉलोनी, थाना-आलमगंज जिला-पटना बिहार को गिरफ्तार किया गया है जिनके निशानदेही पर कांड में लूटे लए सोने चाँदी के जेवरातो को A-TO-Z किराना स्टोर्स न्यू शिव मंदिर के पास, बजरंगपुरी थाना-आलमगंज, जिला-पटना बिहार से बरामद किया गया है।उल्लेखनीय है कि कांड में गिरफ्तार अभियुक्त 1. करण कुमार उर्फ देवा के निशानदेही पर सौरभ कुमार उर्फ रमन उम्र 30 वर्ष पिता अरूण कुमार वर्मा ‘करताहाँ बुजूर्ग थाना-करताहां जिला-वैशाली के ऋष्टी लेडिज कॉर्नर एवं गिफ्ट हाउस श्रृंगार दुकान से आस्था ज्वेलरी दुकान में पिस्टल का भय दिखाकर ज्वेलरी लूट में प्रयुक्त हथियार दो देशी पिस्टल, तीन मैगजीन, 06 जिंदा कारतुस 7.65 के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में करताहाँ थाना कांड सं0 99/25 दिनांक 31.07.25 धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ कुमार उर्फ रमन को स्थानीय न्यायालय में उपस्थपित कर न्यायिक हिरासत में भजा गया है। साथ ही उपरोक्त अभिषेक कुमार उर्फ भोलु के निशानदेही पर सुरज कुमार पिता मुन्ना राय, विस्कोमान कॉलोनी थाना आलमगंज जिला पटना के घर से पलंग के ड्रावर में छुपाकर रखा हुआ पिस्टल का खाली मैगजीन बरामद किया गया है जिसके संबंध में आलमगंज थाना कांड सं0 850/25 दि० 30.07.2025 धारा-25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्त सुरज कुमार को स्थानीय न्यायालय में उपस्थापित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभी तक आस्था ज्वेलरी लूट कांड में 11 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।