ईएसएल स्टील लिमिटेड द्वारा ईस्ट महल में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बोकारो :ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपने स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रोजेक्ट आरोग्य के तहत मध्या विद्यालय, ईस्ट महल में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराना था।

शिविर का उद्घाटन ईस्ट महल के मुखिया शीतल सिंह, ईएसएल के सिक्योरिटी हेड  अभिषेक कुमार और हेड-सीएसआर  कुणाल दरिपा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में किया।

इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श किया। करीब 300 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में संजीव नेत्रालय और किशोर डेंटल क्लिनिक ने सहयोग दिया, जबकि सिटिज़न्स फाउंडेशन (एनजीओ पार्टनर) ने समन्वय की जिम्मेदारी निभाई।कार्यक्रम में

 अभिषेक कुमार (सिक्योरिटी हेड, ईएसएल): “ऐसे शिविर ग्रामीणों को एक ही मंच पर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराते हैं। ईएसएल सीएसआर इस दिशा में हमेशा समर्पित है।” इसको लेकर कुणाल दरिपा (हेड-सीएसआर, ईएसएल): ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि समुदाय तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचें और वास्तविक बदलाव लाएँ। वहीं मुखिया  शीतल सिंह: “यह पहल सराहनीय है। इतने बड़े स्तर पर डॉक्टरों की टीम को गाँव में लाना वास्तव में प्रभावशाली कदम है।”वहीं

ईएसएल सीएसआर का प्रोजेक्ट आरोग्य हर साल बोकारो के आसपास के 35,000 से अधिक ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करता है। इसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से सामान्य परामर्श, मातृ स्वास्थ्य देखभाल, रोग रोकथाम तथा जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top