बोकारो : चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र स्थित मोहनपुर एवं लखीपुर गांव के बीच तसरकुआं नदी से चल रही अवैध बालू तस्करी पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में सामने आई शिकायतों के बाद उपायुक्त अजय नाथ झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए।
उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को खनन विभाग के खान निरीक्षक सीताराम टुडू और अजय कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान मोहनपुर तसरकुआं नदी के समीप लगभग 1500 घनफीट बालू और 1000 घनफीट स्टोन चिप्स अवैध रूप से भंडारित पाए गए, जिन्हें विधिवत रूप से जब्त कर लिया गया।
खनन विभाग ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध बालू, स्टोन या अन्य खनिज पदार्थों की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

