बेरमो। सीआईएसएफ ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा मानव संसाधन सुधार अभियान चलाते हुए समय पर पदोन्नति और पसंद आधारित पोस्टिंग की पारदर्शी नीति लागू की है, जिसने हजारों बलकर्मियों की वर्षों से लंबित आकांक्षाओं को साकार कर दिया। बीते एक वर्ष में 13,520 अराजपत्रित और 406 राजपत्रित अधिकारियों को पदोन्नति दी गई, जबकि विभागीय पदोन्नति समितियों की कार्यवाही वर्ष की शुरुआत में ही संपन्न कर ली गई, जिससे रिक्ति उपलब्ध होते ही पदोन्नति संभव हो सकी। वहीं पोस्टिंग नीति के अंतर्गत सेवानिवृत्ति के करीब कर्मियों, महिला कर्मियों और दंपतियों को प्राथमिकता दी गई, जिसके परिणामस्वरूप 86% पोस्टिंग कर्मियों की पसंद के अनुरूप हुई और शिकायतों में 66% की कमी दर्ज की गई। इस नीति ने न केवल बलकर्मियों का विश्वास बढ़ाया बल्कि उनके मनोबल और संतुष्टि को भी नए आयाम दिए। सीआईएसएफ इकाई बीटीपीएस, बोकारो के इकाई प्रभारी श्री अरुण प्रसाद ई ने कहा कि यह केवल प्रशासनिक बदलाव नहीं बल्कि एक कल्याणकारी और दूरदर्शी पहल है, जिसने बल को और अधिक मजबूत, सतर्क तथा भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार बनाया है।

