डॉ. यू. मोहंती की स्मृति में हेल्पिंग हैंड्स ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

बोकारो, बुधवार। हेल्पिंग हैंड्स चास-बोकारो इकाई की ओर से बुधवार को सदर अस्पताल, बोकारो में डॉ. यू. मोहंती की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक सदस्य गोपाल मुरारका ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित थे।

राजेश ठाकुर ने स्वर्गीय डॉ. यू. मोहंती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 35 युवाओं ने रक्तदान किया।

मुख्य अतिथि ठाकुर ने कहा कि डॉ. यू. मोहंती का समाज के प्रति योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा, “एक स्वस्थ व्यक्ति साल में तीन बार रक्तदान कर कई जिंदगियां बचा सकता है। रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई दान नहीं।” उन्होंने युवाओं से नियमित रक्तदान कर मानवता की सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान गोपाल मुरारका ने कहा कि डॉ. यू. मोहंती जैसे व्यक्तित्व को सच्ची श्रद्धांजलि रक्तदान के माध्यम से ही दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी नहीं आती, बल्कि व्यक्ति और अधिक स्वस्थ महसूस करता है।

सदर अस्पताल की ब्लड इंचार्ज मैथिली ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अस्पताल जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराता है और हेल्पिंग हैंड्स संस्था का यह सामाजिक योगदान सराहनीय है।

शिविर में रक्तदान करने वालों में संजय सोनी, नीरज सिंह, अनिमेष कुमार, गौरव मुरारका, विनीत गोयल, अंबु कुमार, दिलीप अग्रवाल, प्रताप जायसवाल, अभय अग्रवाल, गौतम कर्मकार, रूप गोस्वामी, विशाल कुमार, इंडिया कुमार महतो, गोविंद कुमार, अंजनी कुमार, काशीनाथ दास, दीपक जालान, अक्षत पांडे, एमडी अब्दुल्लाह रहमान, सुशील कुमार, राजकुमार सोनी, संतोष मिश्रा, अमित कुमार, गोपाल अग्रवाल, विजय शर्मा, सिद्धांत कुमार सहित कई युवाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव चंद्रपाल चांदनी, अनूप पांडे, रंजीत कुमार, राजेंद्र चौधरी, के.के. मधु, जवाहर माहथा, जमील अंसारी, संजय सोनी,

सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top