गोमिया। गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं एलडीएम आबिद हुसैन ने कृषक मित्रो तथा किसानों के साथ बैठक किया। इस बैठक में प्रखंड के कई बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि किसानों को कृषि कार्य गुणवत्ता पूर्ण रूप करने के लिए बैंकों द्वारा केसीसी लॉन उपलब्ध कराया जाता है। इस पैसे को अगर सही ढंग से उपयोग करते हुए समय पर लॉन को चूकता कर दिया जाता है, तो उन्हें ब्याज भी नहीं देना पड़ता है। इसी प्रकार केसीसी लॉन से किसान कई अन्य व्यवसाय भी कर सकते हैं। एलडीएम आबिद हुसैन ने कहा कि किसानों की सहायता के लिए बैंकों द्वारा जीरो पर्सेंट ब्याज पर लॉन उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन उन्हें समय पर लॉन को चूकता करना होगा। बैंको द्वारा दिए गए लॉन को सही समय चूकता करने के बाद पुनः किसान कृषि लॉन ले सकते हैं। इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया गोमिया शाखा द्वारा सात किसानों को केसीसी लॉन उपलब्ध कराया गया। मौके पर एटीएम शंकर यादव, बीओ दीपनारायण रजवार, पंसस सुशीला देवी सहित कई बैंकों के प्रतिनिधि एवं कृषक मित्र रामचंद प्रसाद, नारायण गोप आदि उपस्थित थे।

