समग्र शिक्षा अभियान के तहत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

पेटरवार : पेटरवार बोकारो जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहारा के निर्देश पर पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय पेटरवार के सभागार में संपर्क फाउंडेशन के द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में पेटरवार प्रखंड के 50 विद्यालयों को संपर्क टी. वी. उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षण में जिन विद्यालयों को टी वी उपलब्ध कराया गया, उन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को विद्यालयों में लगाए गए स्मार्ट बोर्ड, एलईडी टीवी , गणित किट एवं अन्य शिक्षण उपकरणों के उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर बताया गया कि इन आधुनिक उपकरणों के प्रयोग से बच्चों की सीखने की प्रक्रिया और भी प्रभावी व रुचिकर बनेगी। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा तकनीक, व्यवहारिक उदाहरणों और रचनात्मक शिक्षण वीडियो से परिचित करना है। ताकि विद्यार्थी विषय को सहजता से समझा सके। शिक्षण में तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा देना और विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top