वेदांता के नंद घर द्वारा सात राज्यों में एक लाख बच्चों को मिलेगा पोषण अनुपूरक ‘शिशु संजीवनी’

कुपोषण से लड़ने और ‘पोषण से प्रगति’ का संदेश फैलाने की दिशा में एक और कदम

बोकारो, 13 अक्टूबर 2025। वेदांता की प्रमुख सामाजिक पहल नंद घर ने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन के सहयोग से ‘शिशु संजीवनी’ नामक पोषण अनुपूरक के 1 लाख पैक देश के 7 राज्यों में वितरित करने की घोषणा की है। यह पहल पोषण माह 2025 के दौरान 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य बाल कुपोषण को कम करना और बच्चों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करना है।
नंद घर देशभर में 15 राज्यों में 9,400 से अधिक आधुनिक आंगनवाड़ियों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण से जोड़ रहा है। यह वर्ष एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) के 50 वर्ष पूरे होने का भी प्रतीक है।
वेदांता लिमिटेड की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा कि सच्चा राष्ट्र निर्माण बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण से शुरू होता है। NDDB के साथ ‘शिशु संजीवनी’ पहल इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नंद घर की सीईओ शशि अरोड़ा ने कहा कि ICDS की 50वीं वर्षगांठ भारत की बाल पोषण यात्रा का मील का पत्थर है और नंद घर इस विरासत को आगे बढ़ा रहा है।NDDB के चेयरमैन डॉ. मीनेश शाह ने बताया कि ‘शिशु संजीवनी’ वैज्ञानिक रूप से तैयार ऊर्जा-समृद्ध खाद्य अनुपूरक है जो बच्चों की पोषण ज़रूरतों को पूरा करेगा।
ईएसएल स्टील लिमिटेड के डिप्टी सीईओ रविश शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में वास्तविक बदलाव ला रहा है।नंद घर अपने पोषण कार्यक्रमों के तहत फोर्टिफाइड सप्लीमेंट, परिवार जागरूकता और तकनीकी साझेदारी के माध्यम से प्रतिदिन 3.6 लाख बच्चों तक पहुंच रहा है। यह पहल ‘विकसित भारत’ के उस दृष्टिकोण का प्रतीक है जिसमें हर बच्चा स्वस्थ, सक्षम और अवसरों से भरपूर जीवन जी सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top