बोकारो जिले के चंदनक्यारी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को सैकड़ों महिलाओं ने अवैध शराब के विरोध में विशाल जुलूस निकाला। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इलाके में अवैध शराब की बिक्री और निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।जुलूस में शामिल महिलाओं ने आरोप लगाया कि कई मिनी फैक्ट्री में अवैध शराब बनाई जा रही है और इसकी खुलेआम बिक्री प्रत्येक गली-मोहल्ले में हो रही है। इसके बावजूद आबकारी विभाग और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। महिलाओं ने चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निश्चितपुर समेत कई स्थानों पर अवैध शराब बिक्री केंद्रों पर धावा बोलकर शराब को नष्ट कर दिया। साथ ही, निर्माण के लिए लगाए गए कई भट्ठियों और शराब बनाने के उपकरणों को भी तोड़फोड़ कर समाप्त कर दिया।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार थाना में शिकायत करने के बावजूद अवैध कारोबार बंद नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ पूर्व में भी अनेक कार्रवाई की गई है, और आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

