बोकारो थर्मल। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सोमवार को डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश से मिले। बोकारो थर्मल की जन समस्याएं और यहां नया प्लांट लगाने पर विस्तृत रूप से चर्चा किया। सांसद ने कहा कि डीवीसी नया प्लांट लगाने के लिए डीवीसी के द्वारा क्वाटर आवास, हॉस्पिटल, स्कूल आदि की शिफ्टिंग कार्य पर भी जोर दिया गया। साथ ही कहा कि डीवीसी के नया प्लांट लगने से एक नया रोजगार का सृजन उत्पन्न होगा। और यहां के लोगों को रोजगार से वंचित नहीं होना पड़ेगा। सांसद ने यह भी कहा कि डीवीसी जल्द से जल्द नया प्लांट लगाकर समय अवधि पर पूरा करे। डीवीसी को अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो बताएं। हम सभी बोकारो थर्मल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भरपूर सहयोग करेंगे। इस पर चेयरमैन ने कहा कि इसी साल नवंबर महीने में नयी यूनिट की आधारशिला रखी जायेगी। बोकारो थर्मल में आउट साइडर को आवंटित क्वार्टर के लाइसेंस फी में की गयी वृद्धि वापस लेने एवं पेंशनरों के आवास को व्यवस्थित करने पर चर्चा की़। कई मामलों व क्षेत्र के विकास को लेकर चेयरमैन ने सकारात्मक पहल का भरोसा दिया। मौके बीजी होलकर, ईडी एचआर अखिलेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, जितेंद्र यादव, कमलेश महतो, मुखिया विश्वनाथ महतो, रोशन लाल यादव, नरेश प्रजापति, दिनेश्वर मंडल, मुकेश सिंहा, मिथलेश कुमार, विगन महतो, अरविन्द पांडेय, विदन महतो, प्रियंका शर्मा, गुड़िया देवी, किशुन महतो, संगीता देवी, तारा देवी, राजेश कुमार, सोनू कुमार, बैजनाथ महतो आदि उपस्थित थे।

