कथारा : चलकरी में सीसीएल द्वारा अधिग्रहीत 80 एकड जमीन पर लगभग 70 करोड़ की लागत से 8.5 मेगावाट सोलर प्लांट का निर्माण किये जाने की योजना के साथ केंद्र सरकार का कोल इंडिया के साथ समझौता हुआ है उसमें सोलर मिशन के तहत ग्रीन ऊर्जा के माध्यम से गांवों को बिजली उपलब्ध करायी जानी है चलकरी में चार यूनिट का निर्माण किया जायेगा उक्त अलोक में सोमवार को सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली आफिसर्स क्लब मे प्रबंधन और चलकरी बस्ती के ग्रामीणों की बीच बैठक हुई। यहां अधिकारियो ने बताया कि यूनिट का नाम ए, बी, सी व डी होगा इतना सुनते ही ग्रामीणो ने एक स्वर मे कहा कि सीसीएल के द्वारा पहले चलकरी बस्ती मे ग्रामीणो को बिजली और पानी उपलब्ध कराई जाए, तब हमलोग सोलर प्लांट का निर्माण करने देगे। बैठक का बहिष्कार करते हुए तमाम ग्रामीण बाहर निकल गए। यहां लोगो का कहना है की ग्रामीण को सीसीएल. प्रबंधन अपना गुलाम समझ बैठा है गांव में बिजली उत्पादन कर शहर को देगा ओर गांव के लोग बिजली पानी के लिए तरसे ऐसा हरगिज नहीं होगा। बैठक बहिष्कार के बाद लोग चले गए। बैठक मे स्टाफ आफिसर (विद्युत एवं यांत्रिक) जयशंकर प्रसाद और भू-राजस्व पदाधिकारी शंकर कुमार सहित पसंस इंद्रजीत मंडल, पूर्व मुखिया पंचानन मंडल सहित भरत मंडल, सुरेश शर्मा, मुन्ना गिरि, किशुन नायक, छुटन केवट, भोला केवट, राज केवट, पंकज केवट, रामदेव केवट, मोहम्मद मनीरूदीन, मोहम्मद सरफराज, संतोष मंडल, तैयब हुसैन, बंटी केवट आदि उपस्थित थे।

