गोमिया। स्वांग वनबी में इमेडिक्स स्मार्ट फॉर्मेसी में सोमवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. रमेश रजक ने फीता काटकर किया। इस दौरान क्षेत्र से आए कई लोगों की स्वास्थ्य की जांच कर उचित सलाह दिया गया। वहीं कई लोगों का शुगर, बीपी, ब्लड आदि की जांच भी किया गया। लोगों के स्वास्थ्य की जांच डा रमेश रजक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया। मौके पर जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, डा संतोष, डा सजल राज, कुलदीप प्रजापति, इमेडिक्स के वकार सिद्धकी, अमनदीप, फ्रेंचाइजी ओनर रंजीत प्रजापति, छुन्नू प्रजापति, राहुल आदि उपस्थित थे।

