बोकारो थर्मल (बेरमो)। नावाडीह प्रखंड स्थित ऊपरघाट कंजकिरों पंचायत पिलपिलो निवासी गोविंद महतो का 32 वर्षीय पुत्र हीरालाल महतो की बीते सोमवार की रात्रि हैदराबाद अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। मृतक के छोटा भाई भरत महतो ने बताया की मृतक हीरालाल महतो हैदराबाद में इंटरनेट वाई फाई कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था। काम करके देर रात्रि अपने कमरा में जैसे ही पहुंचा अचानक उनके सीने में दर्द होना शुरू हो गया । आनन फानन में उसे हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब तक निजी अस्पताल में भर्ती था, तब तक उसकी तबियत में सुधार हो रही थी। लेकिन अचानक ठेकेदार नागराज का फोन आया और कहा कि हम निजी अस्पताल में मृतक हीरालाल महतो का इलाज नहीं करवा सकते हैं। उसी दौरान ठेकेदार निजी अस्पताल से निकालकर 100 मीटर की दूरी तय कर हैदराबाद की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके कुछ ही क्षण के बाद सरकारी अस्पताल में ही दम तोड दिया। मृतक हीरालाल महतो का स्वजनों ने इंटर नेट वाई फाई कंपनी व ठेकेदार नागराज पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। स्वजनों ने कहा कि कंपनी ने इलाज निजी अस्पताल में करवाता तो शायद जान बच सकती थीं । मृतक हीरालाल महतो परिवार का एकलौता कमाने वाला था। मृतक अपने पीछे पत्नी कलावती देवी,पुत्र सुनील कुमार (13)वर्ष व एक पुत्री सुमित्रा कुमारी (07) वर्ष को छोड़ चला गया। घटना सुन स्वजनों का रोकर बुरा हाल हैं। घटना की सूचना मृतक के स्वजनों ने स्थानीय डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो व पूर्व मंत्री पुत्र अखिलेश महतो को दिया हैं।

