कथारा (बेरमो): विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के केबी कॉलेज बेरमो की मेजबानी में दो दिवसीय छठा अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में मंगलवार को शुरू हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक बेरमो जय मंगल सिंह ने किया। जयमंगल सिंह ने कॉलेज परिसर में शौचालय ब्लॉक एवं अतिथि शाला का उदघाटन किया। कहा बेरमो क्षेत्र का यह कॉलेज छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। हजारों छात्र डिग्री प्राप्त कर रहे हैं और पढ़ाई का बेहतर माहौल इस कॉलेज में देखा जाता है। इसके साथ छठा अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल टूर्नामेंट 2025 कार्यक्रम में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के कुलपति वरीय प्रोफेसर डॉ राम कुमार सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही। वालीबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ राम कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक जय मंगल सिंह रहे।
कुलपति डॉ राम कुमार सिंह ने कहा खेल के माध्यम से छाए छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। खेल का महत्व जीवन के विकास में अहम है।
विशिष्ट अतिथि विधायक बेरमो जयमंगल सिंह ने बताया खेल विद्यार्थी जीवन के लिए उपयोगी है। आजकल खेल रोजगार परक बनते जा रहा है सिर्फ खेल की भावना के साथ खेलना जरूरी है। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा पुरुष वर्ग की कुल 09 टीम आई है जिनमें एच जी ई ए कॉलेज ऑफ फार्मा चास, आर पी एस कॉलेज झरिया, बी डी ए कॉलेज पिछरि, पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद, रणविजय स्मारक महाविद्यालय चास, विनोद बिहारी महतो कॉलेज धनबाद, गुरु नानक कॉलेज धनबाद, बी एस के कॉलेज मैथन, के बी कॉलेज बेरमो रहे। महिला वर्ग में तीन कॉलेज प्रतिभागी बने हैं जिनमें गुरु नानक कॉलेज धनबाद, बी डी ए कॉलेज पिछरि और के बी कॉलेज बेरमो है। सभी खिलाड़ी को खेल भावना से खेल खेलनी है। प्रो डा साजन भारती खेल पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं देते हुए खेल की शुरुआत करवाए। पहला वॉलीबाल प्रतियोगिता एच जी ई ए कॉलेज ऑफ फार्मा चास एवं बी डी ए कॉलेज पिछरि के बीच हुआ जिसमें एच जी ई ए कॉलेज ऑफ फार्मा चास की जीत हुई। केबी कॉलेज बेरमो की मेजबानी में आयोजित दो दिवसीय छठे अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कुलपति वरीय प्रोफेसर डॉ राम कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक बेरमो जय मंगल सिंह, प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डिग्री कॉलेज गोमिया के प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव, तेनुघाट कॉलेज तेनुघाट के प्राचार्य डॉ सुदामा तिवारी, संध्याकालीन कॉलेज गोमिया के प्राचार्य डॉ गुप्तेश्वर सिंह, बी डी ए कॉलेज पिछरि के प्राचार्य डॉ अशीष घोषाल आदि उपस्थित थे।

