कथारा के बंग समाज ने धूमधाम से मनाया “विजोया सम्मिलनी” का उत्सव

कथारा (बेरमो)। कथारा स्टाफ रीक्रिएशन क्लब में बंग समाज द्वारा बड़े धूमधाम से “विजोया सम्मिलनी” उत्सव मनाया गया। क्लब में आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम में प्रस्तुत नृत्य एवं संगीत ने लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। नृत्य में देवांगी दास, अरित्रिका मिठाई, श्रेया दत्ता, ओसानी दत्ता, संगीत में रीना सरकार, पुतुल चौधरी, सीमा माझी, अमृता बसाक, अर्णव बसाक, अमित राय, देवव्रत बनर्जी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष चक्रवर्ती द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बंग समाज के सदस्य जेके साहा व उनकी धर्मपत्नी को समाज के द्वारा विदाई सम्मान दिया गया। यहां लोगों ने बताया कि बंग समाज द्वारा दुर्गा पूजा के बाद एक दूसरे के घर जाकर एवं मिलकर शुभो विजोया बोलकर यह उत्सव मानने की परंपरा रही है । लेकिन बदलते समय के साथ बंग समाज के लोग अब एक जगह पर कार्यक्रम आयोजित करके एक दूसरे को शुभो विजोयो बोलते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष चक्रवर्ती, मृदुल घोष, सुकुमार डे, कौशिक दत्ता, सीमेन नियोगी, प्रदीप नंदी, देवाशीष आदि लोगों के सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top